Best 80+ Barish Shayari in Hindi | बारिश शायरी हिंदी में (2024)
हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट सुविचार इन वेबसाइट पर हम आपके लिए शायरी के आर्टिकल लेकर आते रहते है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको मजेदार Barish Shayari (बारिश शायरी) बताने वाले हैं। क्या आप भी बारिश के मौसम में सबसे बेहतरीन और मजेदार Barish Shayari (बारिश शायरी) पढ़ना चाहते हैं तो हमारे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
बारिश का मौसम एक ऐसा मौसम है जो बहुत ही रोमांटिक होता है अक्सर यह मौसम सभी लोगों को बहुत पसंद होता है। जब भी बारिश होती है हम अपने लवर के बारे में सोचते हैं। बारिश में रोमांटिक भावनाएं फिर से जाग उठती हैं। यह बारिश का मौसम प्यार का मौसम है इस दौरान शायरी पढ़ने का सबसे अच्छा समय बारिश है।
दोस्तों ऐसा महसूस होता है कि इन पलों को उनके साथ साझा किया जाए और साझा किए गए पलों को याद करके मुस्कुराना अद्भुत लगता है। अगर आप भी रोमांटिक Barish Shayari (बारिश शायरी) या अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते हैं तो बने रहें इस आर्टिकल के अंत तक।
कुछ तो चाहत होगी बूंदों की वरना कौन गिरता है
जमीन पर आसमान तक पहुंचने के बाद..!
बारिश की बूंदे खिड़की से अच्छी लगती है सीलिंग से नहीं
और खेलना है तो किसी खिलौने से खेलो किसी फिलिंग से नहीं..!
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां बहुत याद आएंगे..!
Best 100+ हिंदी दिवस पर दो शब्द
आज हल्की हल्की बारिश है और सर्द हवा का रक्स भी है
आज फूल भी बिखरे बिखरे हैं और उन में तेरा अक्स भी है..!
बारिश में रख दूं जिंदगी को ताकि धूल जाए पन्नो की स्याही
जिंदगी को फिर से लिखने का मन करना कभी कभी..!
बारिश से ज्यादा तासीर है यादों में
हम अक्सर बंद कमरों में भीग जाते हैं..!
हैरत से तकता है सहारा बारिश के नजारों को
कितनी दूर से आई है यह रेत से हाथ मिलाने को..!
अब के सावन में यह शरारत मेरे साथ हुई
मेरा घर छोड़कर पूरे शहर में बरसात हुई..!
तुम्हारे शहर का बरसात बड़ा सुहाना लगे
एक शाम चुरा लूं अगर बुरा ना लगे..!
हम जागते रहे दुनिया सोती रही
एक बार ऐसी थी जो मेरे साथ रोती रही..
तेरी गलियों में कदम नहीं रखेंगे हम आज के बाद
क्योंकि कीचड़ हो गया है बरसात के बाद..!
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते हैं कभी आंखें बरसती हैं..!
आज का मौसम प्यार का मौसम होना चाहिए
बारिश तो आ जाएगी बस बादल होना चाहिए..!
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!
बारिश से मोहब्बत मुझे कुछ इस कदर है
वो बरश्ता उधर है और मेरा दिल धड़कता इधर है..!
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है..!
बारिश की बूंदे आज मेरे चेहरे को छू गई
लगता है शायद आसमा को जमी मिल गई..!
हो रही है बारिश पूरा शहर ये वीरान है
एक हम ही तो उदास नहीं सारा शहर परेशान है..!
तमाम रात नहाया था शहर बारिश में
वो रंग उतर ही गए जो उतरने वाले थे..!
गुम सा हो गया हूँ मैं इस बारिश की बूंद में
क्योंकि ये सावन भी अब मुझे तुम सा लगने लगा है..!
जरा सी बारिश ने यूं ही भीगा दिया तकिए तो गीले थे
आंसुओं से अधूरे ख्वाबों ने हमें जीना सिखा दिया..!
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नहीं
भीगने वालों को कल क्या क्या परेशानी हुई..!
बारिश की बुंदे भी क्या वफा निभाती हैं
दूर आसमा से निकल कर जमी में मिल जाती हैं..!
Best 85+ Rahat Indori Shayari in Hindi
मैं वो सहरा जिसे पानी की हवस ले डूबी
तू वो बादल जो कभी टूट के बरसा ही नहीं..!
मेरे घर की मुफलिसी को देख कर बदनसीबी सर पटकती रह गई
और एक दिन की मुख़्तसर बारिश के बाद छत कई दिन तक टपकती रही रह गई..!
बारिश शराब-ए-अर्श है ये सोच कर ‘अदम’
बारिश के सब हुरूफ़ को उल्टा के पी गया..!
कल रात मैंने सारे ग़म आसमान को सुना दिए
आज मैं चुप हूँ और आसमान बरस रहा है..!
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था..!
ज़रा ठहरो, बारिश थम जाए तो फिर चले जाना
किसी का तुझ को छू लेना मुझे अच्छा नहीं लगता..!
अनसुनी फरियाद में समेटे हुआ आसमान तेरा
कभी बरसे मेरे शहर में तो दुआ कबूल तेरा..!
पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता है
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता है..!
Best 100+ 2 Line Love Shayari in English
मजबूरियाँ ओढ़ के निकलता हूँ घर से आजकल
वरना शौक तो आज भी है बारिश में भीगने का..!
हमारे शहर आ जाओ सदा बरसात रहती है
कभी बादल बरसते हैं, कभी आँखे बरसती हैं..!
एक तो ये रात, उफ़ ये बरसात इक तो साथ नही तेरा उफ़ ये दर्द बेहिसाब
कितनी अजीब सी है बात मेरे ही बस में नही मेरे ये हालात..!
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे बारिश की बूंद भी
अगर उन्हें छू जाती है, तो दिल में आग लग जाती है ..!
कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
की मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आँसूं पढ़ ले..!
बरसात के आते ही तौबा न रही बाक़ी
बादल जो नज़र आए बदली मेरी नीयत भी..!
हो रही है बारिश पूरा शहर ये वीरान है
एक हम ही तो उदास नहीं सारा शहर परेशान है..!
Best 80+ Husband Romantic Shayari in Hindi
मौसम चल रहा है इश्क का साहिब
जरा सम्भल कर के रहियेगा..!
क्यूँ माँग रहे हो किसी बारिश की दुआएँ
तुम अपने शिकस्ता दर-ओ-दीवार तो देखो..!
ऐ रब इस हसीन सावन की बस एक ही खाव्हिश है
भीग लूँ मैं एक दफा बस यही फरमाइश है..!
मेरे दिल के आँगन में उनकी यादों के बादल छाए है
ऐ आसमानी बादल तू कहीं और जा के बरस..!
मौसम है बारिश का, और याद तुम्हारी आती है
बारिश के हर कतरे से सिर्फ, तुम्हारी आवाज आती है..!
कहीं फिसल न जाओ जरा संभल के चलना
मौसम बारिस का भी है और मोहब्बत का भी..!
हम तो समझे थे कि बरसात में बरसेगी शराब
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया..!
Top 65+ Rishte Matlabi Shayari
काश कोई इस तरह भी वाकिफ हो मेरी जिंदगी से
कि मैं बारिश में भी रोऊँ और वो मेरे आँसू पढ़ ले..!
ना जाने क्यों हमें आपकी याद आ गई
मौसम क्या बदला और बरसात आ गई..!
कभी जी भर के बरसना कभी बूंद बूंद के लिए तरसाना
ए-बारिश तेरी आदतें मेरे यार जैसी हैं..!
भीगता हूं मैं बारिश में आँसूओ को छिपाने के खातिर
कहिं तूने देख लिया तो जलजला आ जाएगा..!
अब कोन घटाओ को घुमड़ने से रोक पायेगा
जुल्फ जो खुल गयी तेरी लगता हैं सावन आयेंगा..!
छत टपकती हैं उसके कच्चे घर की वो
किसान फिर भी बारिश की दुआ करता है..!
Best 110+ Papa Ke Liye Shayari in Hindi
खुद को इतना भी ना बचाया करो
बारिशे हुआ करे तो भीग जाया करो..!
मत पूछो कितनी मोहब्बत है मुझे उनसे बारिश की बूंद भी
अगर उन्हें छू जाती है, तो दिल में आग लग जाती है..!
बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी
और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं..!
फर्क बस इतना है मेरी और उसकी पसंद में
उसे बारिश पसंद है और मुझे बारिश में भीगती हुई वो..!
कहीं फिसल ना जाऊं तेरे ख्यालों में चलते चलते
अपनी यादों को रोको मेरे शहर में बारिश हो रही है..!
बारिश का यह मौसम कुछ याद दिलाता है किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है
फिजा भी सर्द है यादें भी ताजा है यह मौसम किसी के प्यार को दिल में जगाता है..!
पास नहीं हो फिर भी तुमसे प्यार करते हैं
देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें याद करते हैं..!
Best 110+ Allama Iqbal Shayari
इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
ना चाहते हुए भी कोई शिद्दत से याद आ रहा है..!
सुना है आज वो अपने शहर वापस आया है तभी तो सोचो
कि इस बारिश ने क्यों मेरे मोहल्ले में इतना कोहराम मचाया है..!
खुशनसीब होते हैं बादल जो दूर रहकर भी जमीन पर बरसते हैं
और एक बदनसीब हम हैं जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं..!
बादलों से कह दो जरा सोच समझ के बरसें
अगर हमें उसकी याद आ गई तो मुकाबला बराबरी का होगा..!
बरसात की भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई
कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई..!
मेरे शहर का मौसम कितना खुशगवार हो गया
लगा जैसे आसमा को जमीन से प्यार हो गया..!
Best 155+ Love Story Shayari in Hindi
निष्कर्ष
हमने आज के इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बारिश के रोमांटिक मौसम में Barish Shayari (बारिश शायरी) बताई हैं। उम्मीद करता हूँ आपको हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर बारिश के मौसम की यह रोमांटिक और बेहतरीन शायरी पसंद आई होंगी। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
ताकि उन्हें भी रोमांटिक Barish Shayari (बारिश शायरी) के बारे में जानकारी मिल सके। अगर आप ऐसे लेख रोजाना पढ़ना चाहते हैं तो suvicharin.com पर हमेशा विजिट करते रहें। एक बार हमें कमेंट करके जरुर बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा मिलते हैं दोस्तों अगले आर्टिकल में जब तक के लिए धन्यवाद।