Best 101+ Radha Krishna Shayari | राधा कृष्ण शायरी हिंदी (2024)
दोस्तों शायरी पढ़ना और सुनना हर किसी को अच्छा लगता है, यदि आपको भी शायरी पढ़ना और सुना अच्छा लगता है तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आए हैं। लोगों की डिमांड को देखते हुए हम आज के इस आर्टिकल में 101+ Radha Krishna Shayari लेकर आए हैं। जो आपको काफी पसंद आएंगी।
पिछले आर्टिकल में हम आपके लिए झूठ मत बोलो शायरी लेकर आए, यदि आपने उन्हें नहीं पढ़ा है तो आप हमारी इस वेबसाइट से उन्हें पढ़ सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आपको अच्छी अच्छी राधा कृष्ण शायरी पढ़ने को मिलेगी। Radha Krishna Shayari पढ़ने के लिए हमारी इस पोस्ट में अंत तक जुड़े रहिए।
एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
जो प्रेम आपको जीना सिखाता है,
वही तो सच्चा प्रेम होता है।
इरादे अगर दोनो तरफ से पक्के हो,
तो ईश्वर उन्हे मिलने के लिए राजी हो ही जाते है..!!
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्ण वहाँ-वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
राधा कृष्ण का मिलन तो एक बहाना था,
दुनिया को प्रेम का सही मतलब समझना था।
राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण,
दुनिया तो फिर भी यही कहती हैं राधे कृष्ण राधे कृष्ण।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
कन्हैया दिल में है याद तेरी होठों पे नाम तेरा,
मेरे दिल में बसने वालेतेरे चरणों में प्रणाम मेरा।
कान्हा की बंसी में प्रेम की धुन बजती है,
इसीलिए राधा के दिल में प्रेम की ज्योत जलती है।
राधे हम एक दूसरे की जिंदगी में नही,
बल्कि एक दूसरे के दिल में रहते है।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा कृष्ण की प्रेम कहानी यह पैगाम देती है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
अगर तुम प्रेम हो तो हम बाधा से कम नही,
तुम अगर कृष्णा हो तो हम राधा से कम नही।
राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो,
मुरली कान्हा से कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे,नाच नचावें।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
राधा के सच्चे प्रेम का यह नाम है,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम है।
रंग बदलती दूनियाँ देखी देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया ठाकुर तेरा दरबार राधे राधे।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे शहद है श्रीकृष्ण,
मिठास है श्रीराधे पूर्ण है श्रीकृष्ण, परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
मुरलीधर के चरणो की मैं धूल बन जाऊं,
दिन रात में शाम तेरे शरण में लीन हो जाऊं।
राधे तुम अगर जानना चाहते हो,
मेरे दिल में कौन है तो पहला लफ्ज़ दोबारा पढ़ लो।
पूर्ण है श्रीकृष्ण परिपूर्ण है श्रीराधे ,
आदि है श्रीकृष्ण अनंत है श्रीराधे।
प्रेम जताने के लिए साथ रहना ज़रूरी नहीं,
कुछ कहानियां दूर रहकर भी मुकम्मल होती है।
तुम्हारी ही तो ख्वाहिश है,
हमें राधे सारी दुनिया किसने मांगी है।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
राधा मुरली-तान सुनावें छीनि लियो,
मुरली कान्हा से कान्हा मंद-मंद मुस्कावें,
राधा ने धुन,प्रेम की छेड़ी कृष्ण को तान पे,नाच नचावें।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी।
जिस पर राधा को मान है, जिस पर राधा को गुमान है,
ये वही श्री कृष्णा है जिसके दिल में हर जगह राधा विराजमान।
प्यार में ना जाने कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ हरदम राधा देखी।
एक तुम्हारे ख्याल में ना जाने,
कितने ख्याल छोरे है सांवरिए।
श्याम की बंसी जब भी बजी है,
राधा के मन में प्रीत जगी है।
प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि,
राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना,
चाहे कोईं भी खोलो हर पन्ने पर तेरा नाम होगा।
ख़्वाहिश बस इतनी सी चाहिए एक छोटा सा पल,
और साथ सिर्फ तुम सिर्फ तुम।
सफर में होती है पहचान के कौन कैसा है,
ये आरज़ू थी सावरे, मेरे साथ तू सफर करता।
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ असर तो होता है दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी न होती।
हर पल उस से मिलने की चाहत क्यों होती है,
हर पल उसकी ज़रूरत क्यों होती है,
जिसे हम पा नही सकते,
खुदा जाने उसी से मोहब्बत क्यों होती है।
एक तरफ साँवले कृष्ण दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती है,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती है।
संगीत है श्रीकृष्ण, सुर है श्रीराधे शहद है श्रीकृष्ण,
मिठास है श्रीराधे पूर्ण है श्रीकृष्ण,
परिपूर्ण है श्रीराधे आदि है श्रीकृष्ण, अनंत है श्रीराधे।
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी,
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।
Best 101+ Kumar Vishwas Shayari
तू हर सांस में याद आता है कान्हा,
अब तू ही बता, तेरी याद को रोक दूँ
या अपमी सांस को राधे राधे।
जिस जिस ने भी रखा है कान्हा से वास्ता,
उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।
मेरी चिंता हरि करें मैं तो करूं हरि चिंतन,
हरि को हरि करें, मैं रहूं निश्चिंत।
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे जो एक बार मिले,
तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं. मेरे राधा कृष्णा।
प्यार दो आत्माओं का मिलन होता है ठीक वैसे हीं,
जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा और राधा का नाम कृष्ण होता है।
सुनो कन्या जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी ज़िन्दगी को पड़ लो पन्ना,
चाहे कोईं भी खोलो हर पन्ने,
पर तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
जीवन में सब कुछ ख़त्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता,
हमेशा एक नई शुरुआत हमारा इंतजार कर रही होती है।
अभी तो बस इश्क़ हुआ है कान्हा से,
मंजिल तो वृंदावन में ही मिलेगी,
ज़माने से नहीं हम तन्हाई से डरते है,
प्यार से नहीं हम रुस्वाई से डरते है,
दिल में उमंग है तुम्हे मिलने की पर मिलने के बाद,
आने वाली जुदाई से डरते है।
सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं।
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं।
जिस जिस ने भी रखा है कान्हा से वास्ता,
उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता है,
प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है।
पीर लिखो तो मीरा जैसी, मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से, दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
झुकी झुकी पलकें हैं चेहरे पे कितना नूर है,
ज़ालिम की सादगी में भी देखो यारों कितना गुरूर है।
प्यार का पहला इश्क का दूसरा और,
मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा होता है,
हम कृष्णा दीवाने है क्यों की दीवानों का हर अक्षर पूरा होता है।
माना कि मुझमे मीरा सी कोई कशिश नही,
गोपी के जैसे रो सकू वो जज्बात नही,
एकबार मेरे साँवरे इस दिल की भी सुनो, मेरे राधा कृष्णा मुरारी.
जिसके हृदय में सबके हित का भाव रहता है,
वह भगवन के हृदय में स्थान पाता है|
तुम्हारी चाहत की, हद हो सकती है मगर,
दिल की बात बताता हूॅ, मै बेहद तुम्हे चाहता हूॅ।
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे।
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को मेरे कान्हा ने पल भर में हल कर डाला है|
प्रभु खोजने से नहीं मिलते,
उसमें “खो – जाने” से मिलते है,
चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी
कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी।
101+ जोश भर देने वाली देशभक्ति शायरी
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है,
जय श्री कृष्णा राधे राधे।
सावरिया हम बनने ही थे बर्बाद होने के लिए,
सावरिया तेरा मिलना एक बहाना था,
मुझे तेरी सूरत से मोहब्बत हो गयी,
क्यों की तुमने मुझे तड़पना था,
सारी उम्र गुजारी थी इंतजार में,
ये मोहब्बत एक बहाना था।
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी
मन भूल मत जइयो श्रीराधारानी के चरण।
जो पाप का रास्ता छोड़ देते हैं, मेरे कान्हा उसे खुद से जोड़ लेते हैं।
राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा,
जय पे हो जाए,
भगवान को पाए,
मौज उड़ाए। सब सुख पाए।
जय श्री राधे।
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं।
सच्चे लोगों को कभी प्रशंसा की आवश्यकता नहीं होती,
इसी तरह असली फूलों को कभी इत्र लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
झुका लो माथा राधे रमन के चरणों में,
नसीब का बंद ताला भी खुल जाएगा।
मुझे नहीं पता मेरी किस्मत में क्या लिखा है,
बस इतना पता है के तू हर पल हर हाल में मेरे साथ दिखा है।
राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे।
कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहाँ में नहीं हूँ,
राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में।
किसी से ईर्ष्या करके मनुष्य उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है,
पर अपनी नींद और सुख चैन अवश्य खो देता है।
तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, तुमसे है जन्नत मेरी,
नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।
पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी ,
मेरे पास वक्त कम है और बाते हैं ढेर सारी।
राधे कृष्णा जय श्री कृष्णा।
प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं।
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई।
कोई नहीं है तुम बिन राधा जो हर ले जन जन की बाधा।
हारने न देना कान्हा मुश्किल इम्तिहान है,
जीत में ही मोहन हम दोनों की शान है,
क्यूंकि तेरे भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान।
तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं।
श्रीकृष्ण की भक्ति सांसारिक वासनाओं को धो देती है,
अन्यथा पूरा जीवन वासनाओं के पीछे दौड़ते-दौड़ते ही बीत जाता है ।
जो नहीं था माँगा कभी आपने वो भी इनके दर पर मिल जाएगा।
जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में।
सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा।
मदन मोहन प्रभु के मुख कमल का दर्शन करके,
दिन का शुरुवात करने से पूरा दिन परम आनंद में निकलता है।
पीर लिखो तो मीरा जैसी,
मिलन लिखो कुछ राधा सा,
दोनों ही है कुछ पूरे से,
दोनों में ही वो कुछ आधा सा।
एक तुम्हारे ख्याल में हमने,
ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया।
110+ दुश्मन को जलाने वाली शायरी
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हम आपके लिए Radha Krishna Shayari लेकर आए जो हिन्दू धर्म के लोगो में ज्यादा प्रशिद्ध हैं इसलिए हम आपके लिए Radha Krishna Shayari लेकर आए। आशा करता हूँ आपको ये शायरी पसंद आई होंगी। इसी प्रकार के अन्य शायरी भरे आर्टिकल की जानकारी पाने के लिए जुड़े रहिए “Suvicharin.com” वेबसाइट के साथ तब तक के लिए धन्यवाद।