Best 110+ Attitude Don Shayari in Hindi | डॉन शायरी हिंदी में (2024)
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Don Shayari in Hindi डॉन शायरी इन हिंदी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी है और यकीनन आपको पसंद भी आने वाली है। तो दोस्तों अगर आप भी खुद में डॉ बनना चाहते हैं और एटीट्यूड वाली शायरी को पढ़ना चाहते हैं लेकिन आपको गूगल पर डॉन शायरी नहीं मिल रही है तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं।
जिसमें हमने आपको 110 से भी ज्यादा Don Shayari in Hindi डॉन शायरी इन हिंदी बताई है दोस्तों अगर आप भी दो शायरी को पढ़ना चाहते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है आप बहुत ही आसानी के साथ बिना किसी समस्या के 110 से भी ज्यादा डॉन शायरी को पढ़ सकते हैं। तो लिए दोस्तों जानते हैं 110 से भी ज्यादा डॉन शायरी इन हिंदी कौन सी है।
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम उस शहर के डॉन हो और तुम्हारा नाम चलने लगा।
जिंदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए,
औरों के कहने पर तो शेर भी सर्कस में नाचते हैं।
कागजों पर तो अदालते चलती है,
हम तो डॉन आदमी है सीधा आर या पार करते हैं।
हम तो पहले से बिगड़े हुए हैं,
हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा।
डरते तो हम किसी के बाप से नहीं,
बस रिस्पेक्ट नाम की चीज बीच में आ जाती है।
स्टेटस का बादशाह हूं और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज मेरे गुलाम है बाकी रब और मेरे दोस्तों की मेहरबानी है।
रानी नहीं है तो क्या हुआ,
यह बादशाह आज भी लाखों दिलों पर राज करता है।
हमारा टाइम कुछ इस तरह आएगा,
जो नफरत करता है वह भी हमें चाहेगा।
हर कहानी का एक डॉन होता है,
और हर डॉन की एक कहानी होती है।
शिकार तो बहुत लोग करते हैं,
लेकिन डॉन की तरह कोई शिकार नहीं करता।
गुलामी तो तेरे इश्क की है वरना,
यह दिल कल भी डॉन था और आज भी डॉन है।
मत करो मेरी पीठ पीछे बात जाकर कोने में,
वरना जिंदगी बीत जाएगी बस रोने में।
जिन तूफानों में लोगों के झोपड़ी उड़ जाते हैं,
उन तूफानों में हम कपड़े सुखाते हैं।
इस दुनिया में दो ही चीजों की वैल्यू है,
एक जमीनों की और दूसरे मुझे कमीनो की।
गजब की धूप है मेरे शहर में,
फिर भी बहुत तुमसे नहीं मुझसे जलते हैं।
तू नया-नया है बेटे मैंने खेल पुराने खेले हैं,
जिन लोगों के दम पर तू उछलता है वह मेरे पुराने चेले हैं।
परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी,
मैं उन्हीं के लिए हूं जो समझे हैसियत मेरी।
आदमी के शब्द नहीं बोलते,
उसका वक्त बोलता है।
वह दिल ही क्या जो किसी के लिए धड़के ही नहीं,
वह डॉन ही क्या जो किसी को खटके ही नहीं।
वह मुझे जिंदगी जीने का तरीका बता रहे हैं,
जिनकी औकात मेरी जूती के बराबर भी नहीं।
जिंदगी अगर एक जंग है,
तो यह डॉन भी एक दबंग है।
ऐब बहुत है मुझ में तो तुम भगवान हो क्या,
चलो मैं रावण की सही तुम राम हो क्या।
दुनिया जिस मुकाम पर झुकता है,
हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं।
जहां तुम्हारी पूरी ताकत कम पड़ जाएगी,
वहां हमारी एक झलक काम आएगी।
हम तो मरेंगे भी उस अंदाज में,
जिस अंदाज में लोग जीने के लिए तरसते हैं।
जमाने भर में ढूंढता फिरेगा हमारे बाद यह जमाना,
लेकिन दोहराय जाएं फिर से वह किस्सा नहीं है हम।
आँख उठाकर भी न देखूँ जिससे मेरा दिल न मिले,
जबरन सबसे हाथ मिलाना मेरे बस की बात नहीं।
खुद से जीतने की जिद है मेरी मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की मेरे अन्दर ही ज़माना है।
आदते बुरी नहीं शौक ऊँचे हैं,
वरना किसी ख्वाब की इतनी औकात नही कि हम देखे और पूरा ना हो।
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं।
अपनी शख्शियत की क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने मशहूर हो गये मुझे बदनाम करते करते।
तोड़ेंगे गुरुर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे।
कह दो उसे गर जुदाई अजीज है तो रूठ जाये हमसे,
वो हमारे बिन जी सकता है तो हम भी मर नहीं जायेंगे।
वो खुद पे इतना गुरूर करते हैं तो इसमें हैरत की बात नहीं,
जिन्हें हम चाहते हैं वो आम हो ही नहीं सकते।
कोशिश यही रहती है कि हमसे कभी कोई रूठे ना,
मगर नजर अंदाज करने वालो को पलट कर हम भी नही देखते।
Best 110+ Chand Shayari in Hindi
गुजरते लम्हों में सदियाँ तलाश करता हूँ,
प्यास इतनी है कि नदियाँ तलाश करता हूँ।
यहाँ पर लोग गिनाते है खूबियां अपनी,
मैं अपने आप में कमियाँ तलाश करता हूँ।
सूरज, चाँद और सितारे मेरे साथ में रहे,
जब तक तुम्हारा हाथ मेरे हाथ में रहे।
शाखों से जो टूट जाये वो पत्ता नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे कि औकात में रहे।
चमक सूरज की नहीं मेरे किरदार की है,
खबर ये आसमाँ के अखबार की है।
मैं चलूँ तो मेरे संग कारवाँ चले,
बात गुरूर की नहीं, ऐतबार की है।
बेमतलब की जिंदगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ,
तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम।
अभी शीशा हूँ सबकी आँखों में चुभता हूं,
जब आईना बनूँगा सारा जहाँ देखेगा।
खोटे सिक्के जो अभी अभी चले हैं बाजार में,
वो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में।
बेवक़्त बेवजह बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ,
आधे दुश्मनो को तो यूँ ही हरा देता हूँ।
दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है मेरी,
मैं हाथ नहीं उठाता बस नज़रों से गिरा देता हूँ।
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा।
मुझको न समझाओ मेरी जिंदगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा।
भूलकर हमें अगर तुम रहते हो सलामत,
तो भूलके तुमको संभलना हमें भी आता है।
मेरी फ़ितरत में ये आदत नहीं है वरना,
तेरी तरह बदल जाना हमें भी आता है।
हम वो हैं जो आँखों में झाँक के सच जान लेते हैं,
मोहब्बत है इसलिये तेरे झूठ को सच मान लेते हैं।
अंजाम की परवाह होती तो हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम।
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए।
ज़मीं पर रह कर आसमां छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे।
अगर लोग यूँ ही कमियां निकालते रहे तो,
एक दिन सिर्फ खूबियाँ ही रह जायेगी मुझमें।
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।
ऐसा नहीं कि कद अपने घट गए,
चादर को अपनी देख कर हम खुद सिमट गए।
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी,
तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं।
जिसे निभा न सकूँ ऐसा वादा नहीं करता,
दावा कोई औकात से ज्यादा नहीं करता।
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।
प्यार के दो मीठे बोल से खरीद लो मुझे,
दौलत दिखाई तो सारे जहां की कम पड़ेगी।
एक इसी उसूल पर गुजारी है जिंदगी मैंने,
जिसको अपना माना उसे कभी परखा नहीं।
मैं मोहब्बत करता हूँ तो टूट कर करता हूँ,
ये काम मुझे जरूरत के मुताबिक नहीं आता।
जो शिद्दत से चाहोगे तो होगी आरज़ू पूरी,
हम वो नहीं जो तुम्हें खैरात में मिल जायें।
तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा,
वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नहीं।
हम जा रहे हैं वहां जहाँ दिल की हो क़दर,
बैठे रहो तुम अपनी अदायें लिये हुए।
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम।
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं,
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं।
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में,
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
कहते है हर बात जुबां से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीं से गुज़ारा नहीं करते।
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में,
वक़्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते।
अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो।
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूँढ़ते क्यों हो,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।
लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से,
रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ।
ठहर सके जो लबों पे हमारे,
हँसी के सिवा है मजाल किसकी।
आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर।
इलाज ये है कि मजबूर कर दिया जाऊँ,
वगरना यूँ तो किसी की नहीं सुनी मैंने।
हम ना बदलेंगे वक्त की रफ़्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा।
हमको मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं।
लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे।
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
मार ही डाले जो बे मौत ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते है।
हादसों की ज़द में हैं तो क्या मुस्कुराना छोड़ दें,
जलजलों के खौफ से क्या घर बनाना छोड़ दें।
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदल के देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल के देख।
110+ Whatsapp Good Morning Shayari
समंदर बहा देने का जिगर तो रखते हैं लेकिन,
हमें आशिक़ी की नुमाइश की आदत नहीं है दोस्त।
सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी एक मजा है।
ख्वाब में तो ख्वाब पूरे हो नहीं सकते कभी,
इसलिए राहे हकीकत पर चला करता हूँ मैं।
महबूब का घर हो या फरिश्तों की हो ज़मी,
जो छोड़ दिया फिर उसे मुड़ कर नहीं देखा।
मेरे लफ्जों से न कर मेरे किरदार का फ़ैसला,
तेरा वजूद मिट जायेगा मेरी हकीकत ढूंढ़ते ढूंढ़ते।
गुमां इतना नहीं अच्छा तू सुन ले पहले जाने के,
पलटने पर मुकर सकता हूँ तुझको जानने से भी।
नाज़ क्या इस पे जो बदला ज़माने ने तुम्हें,
हम हैं वो जो ज़माने को बदल देते हैं।
मेरा यही अंदाज इस जमाने को खलता है,
कि इतना पीने के बाद भी सीधा कैसे चलता है।
शोर करते रहो तुम सुर्ख़ियों में आने का,
हमारी तो खामोशियाँ भी एक अखबार हैं।
गुमान ना कर अपने दिमाग पर ऐ दोस्त,
जितना तेरे पास है उतना तो मेरा खराब रहता है।
छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे।
एहसान ये रहा तोहमत लगाने वालों का मुझ पर,
उठती उँगलियों ने मुझे मशहूर कर दिया।
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का एहसास,
कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं।
क़ाफ़िले में पीछे हूँ कुछ बात है वरना,
मेरी ख़ाक भी ना पाते मेरे साथ चलने वाले।
ज़मीं पर आओ फिर देखो हमारी अहमियत क्या है,
बुलंदी से कभी ज़र्रों का अंदाज़ा नहीं होता।
न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।
मैं लोगों से मुलाकातों के लम्हें याद रखता हूँ,
बातें भूल भी जाऊं पर लहजे याद रखता हूँ।
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा।
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंज़ूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता।
फर्क बहुत है तुम्हारी और हमारी तालीम में,
तुमने उस्तादों से सीखा है और हमने हालातों से।
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रिवायत से,
कि जिन पे बोझ डाला हो, वो कंधे याद रखता हूँ।
बस दीवानगी की खातिर तेरी गली मे आते हैं,
वरना आवारगी के लिए तो सारा शहर पड़ा है।
दिल है कदमों पे किसी के सर झुका हो या न हो,
बंदगी तो अपनी फ़ितरत है ख़ुदा हो या न हो।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
दिखावे की मोहब्बत तो जमाने को है हमसे पर,
ये दिल तो वहाँ बिकेगा जहाँ ज़ज्बातो की कदर होगी।
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं।
तुम बहते पानी से हो हर शक्ल में ढल जाते हो,
मैं रेत सा हूँ मुझसे कच्चे घर भी नहीं बनते।
अजीब सी आदत और गज़ब की फितरत है मेरी,
मोहब्बत हो कि नफरत हो बहुत शिद्दत से करता हूँ।
इश्क़ की होली खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग हमारा ही होता।
सुधर गया मैं तो फिर पछताओगे,
ये मेरा जूनून ही तो मेरी पहचान है।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 110+ Don Shayari in Hindi डॉन शायरी इन हिंदी बताई है जो कि बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और लाजवाब शायरी हैं और यकीनन आपको पसंद भी आई होगी। अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी हमारे आज के इस आर्टिकल को पढ़ सकें और वह भी बिना किसी समस्या के बहुत ही आसानी के साथ Don Shayari in Hindi डॉन शायरी इन हिंदी को पढ़ सके।